ताड़पत्र
" ताड़पत्र" क्या आप जानते हैं के ताड़पत्र किसे कहते हैं ? और आखिर क्या है इससे जुड़ी एक प्राचीन ज्योतिष विद्या ? अगर नहीं जानते है तो चलिए इस लेख में इसे जानने का प्रयास करते हैं। ताड़पत्र यानी 'ताड़ के पेड़' के 'पत्ते' होते हैं। प्राचीन समय में इनका इस्तेमाल लेखन का काम करने के लिए होता था। यह पत्ते काफी लम्बे वक्त तक सुरक्षित रह सकते हैं, इसलिए शायद ऋषि - मुनियों द्वारा इनपर लेखन का काम किया जाता था कुछ खास चीजों को लिपिबद्ध करने के लिए। एक ज्योतिष विद्या ऐसी भी मौजूद है जो सैकड़ों वर्ष पहले लिखी गई पर आज भी मौजूद है और सटीक भविष्यवाणी बताती है जो की "नाड़ी ज्योतिष विद्या" है। इस विद्या में ताड़पत्रों का बड़ा...